परीक्षाओं व  प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बागेश्वर मे खुला संवाद बुक बैंक, डीएम ने की बुक बैंक की सराहना

बागेश्वर।जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने आज कलैक्ट्रेट में जनपद के मेघावी छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में मद्त के…

बागेश्वर।जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने आज कलैक्ट्रेट में जनपद के मेघावी छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में मद्त के लिये संवाद बहुउद्देश्य स्वायत्त सहाकारिता की ओर से संचालित संवाद बुक बैंक की शुरूआत करने पर खुशी जाहिर की। जिलाधिकारी ने कहा कि संवाद बुक बैंक खुलने से गरीब व मेघावी बच्चों को संवाद बुक बैंक के माध्यम से प्रतियोगी किताबें नि:शुल्क उपलब्ध करायी जायेंगी। इस पहल से युवाओं को अच्छे प्रकाशकों की प्रतियोगी पुस्तकों को पढ़ने का मौका मिलेगा और युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिये जनपद के कर्इ पुस्तक विक्रेताओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें दान की है। उन्होंने बताया कि संवाद बुक बैंक में रमेश चन्द्र काण्डपाल, मैनेजर आर0के0 स्टेशनरी के द्वारा बच्चों के लिए प्रतियोगी पुस्तकें संवाद बुक बैंक को दान दी गयी है, जिसका लाभ आगामी दिनों होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये गरीब एवं मेधावी बच्चों को मिलेगा। बुक बैंक में नि:शुल्क पुस्तकें पढ़ने के साथ-साथ आगामी दिनों में बच्चों को उच्च मुकाम तक पहुचाने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें उपयोगी सिद्ध होंगी। इस बुक बैंक में आर्इ0टी0आर्इ0, पॉलीटेक्निक, समूह-ग, आर्इ0आर्इ0टी0 सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बन्धित पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, रमेश चन्द्र काण्डपाल आदि उपस्थित थे।