Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

यहां भूंकंप से क्षतिग्रस्त हुआ मकान,दो चोटिल

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
IMG 20200208 WA0012

बागेश्वर सहयेगी: बागेश्वर में शनिवार की सुबह आए भूकंप के झटकों के चलते दुगनाकुरी में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया दो लोग चोटिल हो गए.
Screenshot-5

बागेश्वर में भी प्रातः 6:31 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके बाद जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने आपदा कंट्रोल रूम में पहुँचकर सभी आईआरएस टीम को अलर्ट जारी कर दिया है. उन्होंने आपदा कंट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिये. तहसील दुगनकुरी से प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम किड़ईधार रीमा क्षेत्र में लच्छम राम का मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसमें बसंती देवी उम्र 42 वर्ष तथा रीता 11 वर्ष को हल्की चोटे लगने से घायल हुए है .

new-modern
gyan-vigyan
IMG 20200208 WA0015

जिन्हें जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है. जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है तथा सभी तहसीलों से सूचना प्राप्त की जा रही है, अधिकारियों ने बताया कि किसी अन्य क्षे़त्र से किसी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई है.