Bageshwar- मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के ट्रायल के लिए तैयार रहें खिलाड़ी

बागेश्वर। 01 अगस्त, 2022- मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत जनपद में 08 वर्ष से 14 वर्ष तक के चयनित उदीयमान खिलाडियों को जनपद…

news

बागेश्वर। 01 अगस्त, 2022- मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत जनपद में 08 वर्ष से 14 वर्ष तक के चयनित उदीयमान खिलाडियों को जनपद में 150 बालक, 150 बालिकाओं को 1500 रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जायेगी। जिसका चयन ट्रायल 10 अगस्त को सभी न्याय पंचायत स्तर पर, 15 अगस्त विकास खण्ड तथा 17 अगस्त को नगरपालिका स्तर पर तथा जनपद स्तर पर 21 अगस्त को बालक व 22 अगस्त को बालिकाओं का चयन ट्रायल होगा।

खिलाड़ियों के चयन को सफलतापूर्वक आयोजन हेतु जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि न्याय पंचायत, ब्लॉक स्तर तथा जनपद स्तर पर होने वाले खिलाड़ियों के ट्रायल तिथि से पूर्व सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होंने कहा कि सभी स्तरों पर खिलाड़ियों के चयन पारदर्शिता हो इसका विषेश ध्यान रखा जाय।

जनपद स्तर पर खिलाड़ियों के चयन ट्रायल हेतु अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठन की गयी, जिसमें मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी होंगे जबकि विकास खण्ड व नगरपालिका स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति होगी। इसी तरह न्याय पंचायत स्तर पर जिस विद्यालय में खिलाड़ियों का ट्रायल कार्यक्रम होगा उस विद्यालय के प्रधानाचार्य अध्यक्ष होंगे।

जिलाधिकारी ने खेल आयोजन स्थल पर पानी, शौचालय, फर्स्ट एड व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये साथ ही कहा कि खिलाड़ियों के प्रत्येक चयन ट्रायल में विषेशज्ञ व्यायाम शिक्षक, खेल प्रशिक्षक की तैनाती करने के निर्देष शिक्षा अधिकारी को दिये।

खेल अधिकारी सीएल वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन चयन ट्रायल में सरकारी, प्राईवेट स्कूल तथा स्कूल ड्रॉप आउट बच्चे प्रतिभाग कर सकते है, विद्यार्थी उत्तराखण्ड का निवासी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर चयनित खिलाड़ी विकास खण्ड स्तर पर प्रतिभाग करेंगे तथा विकास खण्ड स्तर पर चयनित खिलाड़ी जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।

बैठक में अपर जिला अधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उप जिलाधिकारी हरगिरी, परितोश, राजकुमार पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एनएस टोलिया, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, खण्ड शिक्षा अधिकारी चक्षुपति अवस्थी, कमलेश्वरी मेहता, एमएम जोशी, खण्ड विकास अधिकारी ख्याली राम, टी0एस0 भाकुनी आदि मौजूद थे।