Bageshwar- जनपदवासियों को मिला दीपावली का तोहफा, बैजनाथ झील में बोटिंग/जौरबिंन बॉल का हुआ शुभारम्भ

बागेश्वर‌। 3 नवम्बर, 2021- दीपावली के पावन अवसर पर जनपदवासियों को एक बड़ी सौगात उपलब्ध करायी गयी है। जनपद में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने…

Bageshwar- The people of the district got the gift of Deepawali, boating / zorbin ball started in Baijnath lake

बागेश्वर‌। 3 नवम्बर, 2021- दीपावली के पावन अवसर पर जनपदवासियों को एक बड़ी सौगात उपलब्ध करायी गयी है। जनपद में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये बैजनाथ झील में बोटिंग/जौरबिंन बॉल का शुभारम्भ विधायक चन्दन राम दास एवं जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, ब्लाक प्रमुख गरूड़ हेमा बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत सहित जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक चन्दन राम दास ने जनपदवासियों को दीपावली की शुभकामनायें देते हुये कहा कि जिलाधिकारी विनीत कुमार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये बैजनाथ झील में बोटिंग का कार्य शुरू किया गया है जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।

उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों का जो वर्षो पुराना सपना था वह सपना आज साकार हुआ है तथा आज यह कार्य सफल हुआ है उन्होने कहा कि बैजनाथ मन्दिर में दर्शन करने आने वाले पर्यटकों को बैजनाथ झील में नौकाविहार एवं खेल गतिविधियॉ की सुविधा उपलब्ध होगी।


उन्होंने कहा कि बैजनाथ धाम को 5वें धाम के रूप में विकसित करने का काम किया गया है

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि बैजनाथ एक सुन्दर स्थान होने के साथ-साथ एक धार्मिक स्थल भी है जिससे कि यहॉ पर काफी लोग बैजनाथ के दर्शन करने आते है जिसके लिये उन्होंने बैजनाथ झील में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये कार्ययोजना तैयार की गयी थी जिसके लिये उन्होंने अंटाइड फंड सहित जिला योजना से धनराशि उपलब्ध करायी है जिसके लिये मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी एवं ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों की एक कमेटी गठित करते हुये यहॉ निर्माण कार्य कराये गये है।

कहा कि कौसानी में भारी संख्या में पर्यटक आते है जो बैजनाथ धाम के दर्शन करने भी आते है, तथा आने वाले पर्यटक इस स्थान पर कुछ समय तक यहॉ रूके इसके लिये झील में बोटिंग एवं जौरबिंग बॉल का शुभारम्भ किया गया है तथा यहॉ पर अन्य खेल गतिविधियॉ भी संचालित की जायेंगी, जिससे कि यहॉ के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे । उन्होंने कहा कि बैजनाथ झील में आस्था पथ एवं पार्किंग से शौचालय तक 130 मीटर लम्बाई एवं 3 मीटर ऊॅचाई रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य कराया गया है।

रिटेनिंग वॉल के ऊपर चैन लिंक फैन्सिंग का कार्य, पूर्व निर्मित शौचालय का मरम्मत कार्य, कालोनी की तरफ से बरसाती पानी के निकासी हेतु सोक पिट तैयार किया गया, 200 व्यक्तियों हेतु 100 वर्ग मीटर एमपी थ्रीएटर एवं तत्संबंधी निर्माण कार्य किया गया है जिससे कि यहॉ के लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हुये उन्हें एक उचित मंच उपलब्ध कराया गया है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों की सराहना करते हुये बधाई दी।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्या ने अवगत कराया कि बैजनाथ झील में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा झील में बोटिंग एवं जौरबिंग बॉल का संचालन किये जाने के लिये टैण्डर प्रक्रिया के माध्यम से संजय परिहार को यह कार्य उपलब्ध कराया गया है, जिनके द्वारा झील में वर्तमान समय में 6 बोट एवं 6 जौरबिंग बॉल का संचालन किया जायेगा।