Bageshwar: युवती ने लगा दी सरयू में छलांग, बचाने को चाची भी कूदी दोनों लापता

Bageshwar: The girl jumped in Saryu बागेश्वर, 17 जुलाई 2022-बागेश्वर (Bageshwar)में रविवार को एक युवती और महिला सरयू नदी में कूद गई।दोनों रिश्ते में चाची…

news

Bageshwar: The girl jumped in Saryu

बागेश्वर, 17 जुलाई 2022-बागेश्वर (Bageshwar)में रविवार को एक युवती और महिला सरयू नदी में कूद गई।
दोनों रिश्ते में चाची भतीजी हैं। पता चला है कि भतीजी पहले सरयू नदी में कूद गई उसे बचाने उसकी चाची भी नदी में कूद गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज Bageshwar विकास भवन के समीप से एक युवती अपनी चाची के साथ जा रही थी। अचानक उसने नदी में छलांग लगा दी। उसे बहता देख चाची भी नदी में कूद गई। दोनों को बहता देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

कोतवाल जेएस ढकरियाल ने बताया कि पुलिस और फायर सर्विस की टीम सरयू में खोजबीन कर रही है।


रविवार अपराह्न करीब डेढ़ बजे स्याल डोबा निवासी ज्योति (25) पुत्री शंकर दत्त पांडे ने बागेश्वर में विकास भवन के पास से सरयू में छलांग लगा दी। इस पर उसकी चाची जीवंती देवी (42) पत्नी हरीश पांडेय भी उसे बचाने के लिए नदी में कूद गई। दोनों तेज बहाव में बह गए।

सूचना पर कोतवाली पुलिस, एसडीआरएफ और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने करीब तीन किलोमीटर दूर बिलौना तक रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि ज्योति ने आत्महत्या करने के लिए नदी में छलांग लगाई है। मामले की जांच की जा रही है। इधर, सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।