बागेश्वर में पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर,युवाओं को पहुंचाता था स्मैक

राजू परिहार बागेश्वर- लंबे समय से बागेश्वर के युवाओं को स्मैक पहुंचाने वाले एक युवक को कोतवाली पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस…

IMG 20190819 WA0236


राजू परिहार
बागेश्वर- लंबे समय से बागेश्वर के युवाओं को स्मैक पहुंचाने वाले एक युवक को कोतवाली पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6 ग्राम 1 मिलीग्राम स्मैक बरामद किया। आरोपी युवक यसु माजिला पुत्र सुन्दर सिंह माजिला, उम्र- 19, निवासी- डिग्री कालेज कठायतबाड़ा को कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है। बागेश्वर कोतवाली पुलिस को स्मैक की सप्लाई करने वाले युवक को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर बिलौना क्षेत्र के गड़िया गांव से युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ और छानबीन के बाद युवक के पास से 6 ग्राम 1 मिली ग्राम स्मैक बरामद हुआ। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 17 हजार के करीब बतायी जा रही है। पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने पुलिस टीम को एक हजार रूप्ये प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लंबे समय से एक युवक से स्मैक को चोरी छिपे शहर में लाये जाने की सूचना मिल रही थी। इसके बाद अलग अलग जगह टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने बताया की पकड़े गये युवक ने जिन लोगों के नाम बताये उन्हें भी जल्द हिरासत में लिया जायेगा।