Bageshwar:: कपकोट में विलक्षण प्रतिभा के धनी कृष्णा नंद पांडे व शिवदत्त पांडे के नाम पर शुरू हुआ मेधावी पुरस्कार

Bageshwar

bageshwar-meritorious-award-started

Bageshwar:: Meritorious award started in the name of Krishna Nand Pandey and Shivdutt Pandey

बागेश्वर, 30 नवंबर 2021- Bageshwar के कपकोट के राइका कपकोट में आयोजित मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह संपन्न हुआ।


यह पुरस्कार स्वर्गीय शिवदत्त व कृष्णा नंद पांडे उतरौङा की स्मृति में, हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त 3 विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष दिया जाएगा।


इसके लिए यूनियन बैंक कपकोट में 212000 ( दो लाख बारह हजार रुपए) पूर्व में ,स्थाई कोष में जमा किए गए हैं। उसके ब्याज में ही इस पुरस्कार की व्यवस्था असीमित काल तक होती रहेगी।


आयोजकों के मुताबिक द्वितीय पुरस्कार छात्रा वर्ग के लिए आरक्षित है यदि छात्रा प्रथम पुरस्कार के लिए अर्ह हो तो उसे यह पुरस्कार मिलेगा। इसमें सरकारी मदद वाले छात्र-छात्राओं इसके पात्र नहीं होंगे।

इस बार जिन बच्चों को पुरस्कृत किया गया है उनमे, हाईस्कूल परीक्षा में प्रथम पुरस्कार कमल कपकोटी, तृतीय स्थान कुमारी नेहा गढ़िया तथा तृतीय स्थान कुंवारी रोशनी मेहता ने प्राप्त किया ।

जिन्हें क्रमश चार ,साढे तीन व तीन हजार की प्रोत्साहन राशि प्रमाणपत्र सहित दी गई है इस कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी जनपद बागेश्वर पदमेंद्र सकलानी मुख्य अतिथि थे।


एसएमसी अध्यक्ष श्री कपकोटी विशिष्ट अतिथि ने अध्यक्षता की। राज्य स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा को भी सभी वक्ताओं ने शुभकामनाएं दी।


पीताम्बर पांडेय द्वारा इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं से मेहनत करने की अपील की गई । इस अवसर पर अभिभावकगण विद्यालय के छात्र छात्राओं व पूर्व विज्ञान अध्यापक हरीश चंद्र पांडेय, पीताम्बर पांडेय पूर्व प्रवक्ता दोफाड़ , नंदन सिंह कपकोटी ,खंड शिक्षा अधिकारी श्री मौर्या व प्रधानाचार्य राइका कपकोट व स्टाफ सदस्य व अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। डॉ पीसी पांडेय सेवानिवृत्त प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय गरूड़ द्वारा द्वारा अपने पिता कृष्णा नंद पांडे और ताऊजी शिवदत्त के नाम यह छात्रवृत्ति शुरू करने पर पीताम्बर पांडेय, हरीश पांडेय, मोहन चन्द्र पांडेय व धीरेन्द्र कुमार पाठक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा व भागीरथी पाठक, रेनू पांडेय, मालती पंत व प्रसिद्ध साहित्यकार राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रमेश चन्द्र पन्त सेवानिवृत्त एस डी ओ वन विभाग, नंद किशोर पांडेय, पुष्पा पांडेय, भुवन चन्द्र पांडेय सेवा निवृत्त उद्यान विभाग, लीला पांडेय ,ईशु पांडेय, ममता व संस्थापक सदस्य स्याही देवी एकता मंच शीतलाखेत गजेन्द्र कुमार पाठक, डा भुवन चंद्र पांडेय , डा दीप चन्द्र पांडेय, योगेश पांडेय, बिन्दु पांडेय, दयाल पांडेय, गणेश पांडेय व सेवानिवृत्त कर्नल आरपी जोशी पूर्व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अल्मोड़ा व बागेश्वर द्वारा भी प्रसन्नता व्यक्त की है।

कौन थे कृष्णा नंद पांडे

स्वर्गीय कृष्णानंद पांडेय 1930 में इसी विद्यालय के पूर्व छात्र थे, तब इसका नाम साल्वे मिडिल स्कूल था। तब प्राइमरी का परीक्षा केंद्र रैमजे अल्मोड़ा था। कपकोट से पैदल, अल्मोड़ा आकर , छात्र बोर्ड की परीक्षा देते थे।


साल्वे मिडिल स्कूल में अंकित शिलालेख आज भी विद्यालय में मौजूद है। स्वर्गीय पांडेय भी परीक्षा हॉल में ,अपनी गणित की परीक्षा में, निर्धारित समय से, 25 मिनट पूर्व हल कर, कक्ष में बैठे रहे जिले के समस्त अध्यापक वहां ड्यूटी में थे।

कक्ष पर्यवेक्षक ने उनसे कहा कि खाली क्यों बैठे हो? उन्होंने उत्तर दिया कि सभी प्रश्न हल कर चुका हूं उत्तर पुस्तिका देख लीजिए।

उत्तर पुस्तिका में नोट श्री पांडे ने लिखा था। कोई 6 प्रश्न जाचिए।:कुल प्रश्न 12 थे जिसमें ढाई घंटा जिसे घंटे में हल करना था। आश्चर्यचकित शिक्षक द्वारा सभी अन्य कक्षाओं के निरीक्षकों को यह सूचना दी और सभी क्रमश आकर उत्तर पुस्तिका का निरीक्षण कर परीक्षार्थी को सब ने बधाई दी।

Bageshwar
Bageshwar

सबके दो पैसे तीन पैसे ए कॉर्नर तक तत्काल इनाम दिया जो कुल मिलाकर 18 आने हुआ। बाद में इस राशि से सभी सहपाठियों ने दूध जलेबी का सेवन किया था। गणित में उन्हें 96 अंक मिले थे उन्हें क्रास भी मिला था। जो 95% से अधिक प्राप्तांक छात्र छात्राओं को मिलता था।

उन्हीं के पुत्र डॉ पीसी पांडेय द्वारा जो इस विद्यालय के 50 वर्ष पूर्व छात्र रहे, इस पुरस्कार को प्रारंभ किया है वही पुत्र डा पीसी पांडेय गरुड़ महा- विद्यालय में प्राचार्य रहे 2019, जून के अंतिम सप्ताह बागेश्वर महा विश्वविद्यालय के प्राचार्य पद पर प्रोन्नति पाकर 30 जून 2019 को सेवानिवृत्त हो गए।