कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार चन्दन राम दास को शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए आज यानि 27 अप्रैल को बागेश्वर में बाजार बंद रहेगी। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष कवि जोशी ने यह जानकारी दी। जोशी ने उनके निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने भी कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतृप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। जिलाधिकारी ने कहा कि गुरूवार 27 अप्रैल को जिले में में प्रदेश सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे।जनपद में सभी स्कूल भी बंद रहेंगे।