बागेश्वर:: सीएम के जनसंपर्क अधिकारी के नाम से वाहन चालान निरस्त करने को भेजा गया पत्र, वायरल होने पर उठने लगे सवाल

Bageshwar

Bageshwar:: Letter sent in the name of CM’s public relations officer to cancel the vehicle challan, questions started to go viral

बागेश्वर, 10 दिसंबर 2021- Bageshwar में एक अनोखा पत्र वायरल हो रहा है।

अनोखा इसलिए कि यह पत्र एसपी को संबोधित है और आरटीओ को इसकी प्रतिलिपि भेजी गई है। और भेजने वाले का नाम सीएम का जनसंपर्क अधिकारी लिखा गया है।


पत्र तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद लोग तेजी से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं।


पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के मौखिक निर्देश पर उन्हें यह कहने का निर्देश हुआ हैं….. इस मजमून के बाद तीन वाहनों का नंबर लिखा गया है और उनका चालान निरस्त करने को कहा है।

पत्र वास्तविक है या काल्पनिक यह तो साफ नहीं है पर यह तेजी से वायरल हो रहा है लोग इस पर तरह तरह से सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जनसंपर्क अधिकारी को सीएम के मौखिक निर्देश के बाद चालान निरस्त करने के पत्र लिखने के आदेश किसने दिए, हांलांकि पत्र की भाषा को राजकीय भाषा बनाने का प्रयास किया गया है।

लोगों का कहना है कि इस प्रकार के पत्रों से व्यवस्था पर ही सवाल उठते हैं। और यदि पत्र सही है तो इस प्रदेश का राम ही मालिक है।
यहां देखिए वायरल पत्र

Bageshwar