Bageshwar- गरुड़ के दर्शानी की कल्पना बनी आईएएस, लोग दे रहे हैं बधाई

Bageshwar- Kalpana of Garud Darshani became IAS, people are congratulating राजकुमार सिंह परिहारबागेश्वर, 23 मई 2023- Bageshwar जिले के गरुड़ के दर्शानी खड़ेरिया गांव की…

Screenshot 2023 0523 203723

Bageshwar- Kalpana of Garud Darshani became IAS, people are congratulating

राजकुमार सिंह परिहार
बागेश्वर, 23 मई 2023- Bageshwar जिले के गरुड़ के दर्शानी खड़ेरिया गांव की कल्पना पांडे(IAS Kalpana Pande) ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।

Bageshwar
IAS Kalpana Pande

कल्पना ने 102 रैंक प्राप्त की है। कल्पना की इस उपलब्धि से पूरी कत्यूर घाटी में खुशी की लहर है।लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।
Bageshwar जिले गरुड़ की ग्राम पंचायत दर्शानी के खडेरिया गांव निवासी कल्पना (IAS Kalpana Pande)ने आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कल्पना तीन बहनों में सबसे छोटी है।


कल्पना के पिता रमेश चंद्र पांडे गरुड़ बाजार में दुकान चलाते हैं, जबकि माता मंजू पांडे सीएचसी बैजनाथ में एएनएम है। कल्पना ने कक्षा 10 तक की शिक्षा सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल से प्राप्त की। उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह दिल्ली चली गई। उन्होंने गांव की पहली आईएएस बनने का मुकाम हासिल किया है।


दर्शानी गांव के साहित्यकार मोहन जोशी, उच्च न्यायालय नैनीताल के अधिवक्ता डीके जोशी ने बताया कि कल्पना (IAS Kalpana Pande)
युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत है। उन्होंने बताया कि कल्पना को उनके गांव की पहली आईएएस बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।

उत्तराखंड में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, विभाग ने जारी की चेतावनी


पूर्व प्रधानाचार्य नंदन सिंह अल्मिया व सामाजिक कार्यकर्ता हरीश जोशी ने इसे क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि आज गरुड़ के बच्चे प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को एक अच्छा माहौल देने को कहा है। कल्पना की इस उपलब्धि पर ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। इधर, सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक जावेद सिद्दकी, प्रधानाचार्या रजिया सिद्दकी, मुरसिल सिद्दकी, केवलानंद जोशी, अनामिका सिंह, मंजू जोशी, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिपंअ हरीश ऐठानी आदि ने खुशी जताते हुए कल्पना को बधाई दी है।