Bageshwar- 15 अगस्त तक जनपद को पॉलीथीन मुक्त करना है लक्ष्य: जिलाधिकारी

बागेश्वर। 23 जुलाई, 2022- जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों का विनिर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित होगा, यह बात जिलाधिकारी रीना…

news

बागेश्वर। 23 जुलाई, 2022- जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों का विनिर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित होगा, यह बात जिलाधिकारी रीना जोशी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार मंडल, होटल, खोखा-फड़ एसोसिएसन व अधिकारियों की बैठक लेते हुए कही।


जिलाधिकारी ने कहा कि अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, उपजिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पॉलीथीन उपयोग एवं बिक्री करना प्रतिबंधित संबंधी पोस्टर, बैनर, पम्पलेट व लाउडस्पीकर द्वारा एक सप्ताह तक जनजगारूकता करें उसके बाद छापीमारी कर पॉलीथीन बिक्री या उपयोग करने पर जुर्माना लगाया जाए।

उन्होंने कहा 15 अगस्त तक जनपद को पॉलीथीन मुक्त करना है इसके लिए उन्होंने व्यापार मंडल, होटल, खोखा-फड एसोसिएसन, मंदिर समिति व आम जनता से अपील की कि वे जनपद को पॉलीथीन मुक्त करने में सहयोग करें। उन्होंने पुलिस व राज्यकर के अधिकारियों को नाको पर सघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दियें। उन्हांने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दियें कि वे सभी सरकारी एवं प्राईवेट विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियों को पॉलीथीन उपयोग से होने वाले नुकसानों को बताते हुए जागरूक करें ताकि वे अपने घर, आस-पडोस के लोगो को जागरूक कर सकें।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रकार व आकार के पॉलीथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। सभी आकार, मोटाई, माप व रंग के प्लास्टिक कैरी बैग हैण्डल अथवा बिना हैण्डल के साथ ही एकल उपयोग खाद्य पदार्थ के पैकेजिंग कंटेनर चाहे वह किसी भी प्रकार, माप, आकार व रंग के हो तथा जो खाद्य एवं तरल पदार्थो को ले जाने, ढकने, थर्मोकॉल, पॉलीयुरेथेन, स्टायरोफोम तथा एकल उपयोग डिस्पोजेबल जैसे प्लेट, ट्रे, कटोरे, गिलास, कप, चम्मच, कांटा, स्ट्रा आदि पूर्णतः प्रतिबंधित होंगे। उन्हांने कहा कि कोई भी व्यक्ति पॉलीथीन में सामाग्री ले जाते हुए पाये जाने पर 100 रूपये, खुदरा विक्रेता पाये जाने पर 01 लाख, परिवहनकर्ता पर 02 लाख तथा उत्पादनकर्ता पर 05 लाख रूपये का जुर्माना प्रथम बार पकडे जाने पर लगाया जायेगा तथा दोबारा पकडे जाने पर जुर्माना राशि दोगुनी होगी।

जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि वे घर से बाजार जाते हुए कपडे का बैग लेकर चलें। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दियें कि वे स्वंय सहायता समूह के माध्यम से कपडे के बैग बनवायें साथ ही उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठाना में कपडे के बैग रखे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी हरगिरि, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चन्द्र पलडिया, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, अधि0अभि0 नगर पालिका सतीष कुमार, सहायक आयुक्त राज्यकर अनिल गर्ब्याल, अध्यक्ष चैंबर ऑफ कॉमर्स नरेन्द्र खेतवाल, अध्यक्ष व्यापार मंडल हरीश सोनी, महामंत्री अनिल कार्की, संरक्षक नवीन लाल साह, होटल एसोसिएसन के विक्रम सिंह दानू, भुबन तिवारी, अध्यक्ष खोखा-फड किशन राम, सचिव भीम कुमार व स्वंय सहायता समूह के सदस्य आदि मौजूद थे।