Bageshwar- जिलाधिकारी ने आपदा न्यूनीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया

बागेश्वर। शनिवार को जिलाधिकारी ने जनपद बागेश्वर के दुरस्थ क्षेत्र चोरबगड़ गधेरा सैलानी व बैजनाथ पंचगड़ी गधेरे में प्रस्तावित आपदा न्यूनीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण…

IMG 20230702 191803 e1688306041378

बागेश्वर। शनिवार को जिलाधिकारी ने जनपद बागेश्वर के दुरस्थ क्षेत्र चोरबगड़ गधेरा सैलानी व बैजनाथ पंचगड़ी गधेरे में प्रस्तावित आपदा न्यूनीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने चोरबगड़ गधेरे में 74 लाख के आपदा न्यूनीकरण कार्य गधेरे के दोनों ओर 30 व 60 मीटर सुरक्षा दीवार एवं गधेरे में प्रस्तावित क्रासवाल का स्थलीय निरीक्षण किया व चोरबगड़ गधेरे से हो रहे सड़क कटाव संरक्षण कार्य का प्रस्ताव आपदा में प्रस्तुत करने के निर्देश पीएमजीएसवाई को दिये।

उन्होंने गधेरे से खतरे की जद में आ रहे मकानों का निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश मौके पर तहसीलदार गरूड़ को दिये। वहीं जिलाधिकारी ने बैजनाथ पंचगड़ी गधेरे में आपदा न्यूनीकरण में 9.08 लाख प्रस्तावित सुरक्षा कार्यों का निरीक्षण करते हुए शीघ्र टेण्डर लगाने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिंचाई को दिये। उन्होंने पंचगड़ी गधेरे में पुल के अपाटमेंट के पास हो रहे भू-कटाव को रोकने हेतु तुरंत आपदा में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश बीआरओ को दिये।