बागेश्वर, 01 मार्च 2021
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बागेश्वर (Bageshwar) में ईवीएम मशीन के लिए बनाये गये स्टाॅग रूम, सीसीटीवी कंट्रोल रूम का मासिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान Bageshwar जिलाधिकारी ने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिये कि ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए। इसमें सभी सुरक्षा कर्मी अपनी ड्यूटी का निर्वहन मुस्तैदी के साथ करें।
यह भी पढ़े…
बागेश्वर (Bageshwar) में पयर्टन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए संयुक्त प्रयास करें- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी द्वारा सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थायें दूरस्थ पायी गई।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, कपकोट प्रमोद कुमार, तहसीलदार नवाजीश खलीक सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।