बागेश्वर सहयोगी, 26 मई 2021
जनपद बागेश्वर (Bageshwar) में पिछले एल सप्ताह से करोना संक्रमण के मामले में काफी गिरावट देखने को मिली है। जो आंकड़ा पूर्व में दहाई के अंक को छू रहा था लेकिन अब वह घट रहा है।
Bageshwar- नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाही, स्मैक के साथ 3 गिरफ्तार
बुधवार को जिले में करोना संक्रमण के 80 मामले आये जबकि 28 बीमार लोगों ठीक होकर कोविड अस्पताल से घरों को भेजे गए।
IMA ने प्रधानमंत्री को भेजा पत्र, बाबा रामदेव के खिलाफ राजद्रोह के आरोपों के तहत कार्रवाई की मांग
सीएमओ डॉ0 बी0डी0जोशी द्वारा अवगत कराया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 340 सैंपल भेजे गयें हैं। अब तक 91652 सैंपल भेजे जा चुकें हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 5506 पॉजिटिव केस आयें हैं, जिनमें से 4517 मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके है। शेष 942 संक्रमित मरीजो में से 61 का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा हैं, शेष 881 घर में आईसोलशन में हैं तथा 47 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है ।
Uttarakhand में घट रहा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ, 2991 नये केस, 53 ने गंवाई जान
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos