उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले में बागेश्वर सीट पर उपचुनाव की मतगणना जारी है। अब तक 8 राउंड की मतगणना हो चुकी है और भाजपा प्रत्याशी की बढ़त 2177 हो गयी है।जबकि सातवे राउंड में वह 1542 वोट से आगे थी।
दूसरे राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास कांग्रेस के बसंत कुमार से 195 वोट से पीछे थी। जबकि तीसरे राउंड में वह 1 वोट से आगे चल रही थी। चौथे राउंड में उनकी बढ़त 476 हो गई थी जबकि पांचवे दौर में वह 1091 वोट से आगे चल रही थी। छठे दौर की मतगणना के बाद वह निकतटम प्रतिद्धंदी कांग्रेस के बसंत कुमार से 1700 वोट से आगे चल रही थी और सातवे राउंड की मतगणना के बाद वह 1542 वोट से आगे थी। आठवे राउंड की मतगणना के बाद वह 2177 वोट से आगे चल रही है।
अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार 8दौर की मतगणना में भाजपा की पार्वती दास कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार से 1542 वोट से आगे चल रही है। सातवे दौर की मतगणना के बाद भाजपा की पार्वती दास को 20850,कांग्रेस के बसंत कुमार को 18673,उत्तराखण्ड क्रांति दल के अर्जुन कुमार देव को 520,समाजवादी पार्टी के भगवती प्रसाद को 394,उपपा के भगवत कोहली को 170 मत मिले है। वही 805 वोटरों ने नोटा के विकल्प को अपना मत दिया है।