बागेश्वर जिला पंचायत चुनाव उपाध्यक्ष के चुनाव में परिणाम टाई हो गया है। दोनो प्रत्याशियों को 9—9 मत प्राप्त हुए जबकि 1 वोट निरस्त घोषित किया गया। कांग्रेस के नवीन परिहार और भाजपा की भावना दोसाद दोनों को ही 9—9 मत प्राप्त हुए है। अब यहां पर्ची से फैसला किया जायेगा।
जिला पंचायत चुनावों के परिणाम के लिये देखते रहे उत्तरा न्यूज www.uttranews.com