bager anumati ke dadi rakhna daroga ji ko pad gya bhari suspend
बागपत, 22 अक्टूबर 2020
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में विभागीय नियमों के विपरीत दाढ़ी रखना एक दरोगा को भारी पड़ गया। एसपी ने संबंधित दरोगा पर निलंबन की कार्रवाई कर उसे पुलिस लाईन भेज दिया है।
सहारपुर निवासी इंतसार अली (Intsar Ali) उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। वर्तमान में वह बागपत जिले के रमाला थाने में तैनात है।
एसआई इंतसार अली पुलिस विभाग के नियमों के विपरीत लंबी दाढ़ी रखने को लेकर चर्चा में आए हैं। एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि दारोगा इंसार अली विभाग की अनुमति के बिना दाढ़ी रख रहे थे। तीन बार उन्हें दाढ़ी कटवाने की हिदायत वह स्वयं दे चुके थे।
एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि विभाग में मूंछ बिना अनुमति रख सकते हैं, लेकिन सिख समुदाय के पुलिसकर्मियों को छोड़कर अन्य सभी को दाढ़ी रखने के लिए विभागीय अनुमति लेनी होती है।
इधर निलंबित एसआई इंतसार अली का कहना है कि वह दो बार विभागीय अनुमति के लिए अफसरों के पास गए। लेकिन उनका पत्र लंबित पड़ा हुआ है।