बग्वालीपोखर-मल्ली मिरई मोटरमार्ग विभागीय उपेक्षा के कारण हुआ ख़स्ताहाल

बग्वालीपोखर। पिछले दिनों हुई भीषण बरसात के कारण बग्वालीपोखर-मल्ली मिरई मोटर मार्ग में काफी नुकसान हुआ है। यह मार्ग कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका…

IMG 20211025 WA0014

बग्वालीपोखर। पिछले दिनों हुई भीषण बरसात के कारण बग्वालीपोखर-मल्ली मिरई मोटर मार्ग में काफी नुकसान हुआ है। यह मार्ग कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। बताया गया कि एनपीसीसी के सम्बंधित क्षेत्र के अवर अभियन्ता व आपदा प्रबन्धन विभाग को सूचना देने के बावजूद अभी तक रोड से मलवा नहीं हटाया गया है।

मेल्टा के ग्राम प्रधान प्रमोद जोशी का कहना है कि इस मार्ग से स्कूली बच्चे, विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारी व शिक्षक प्रतिदिन आवागमन करते हैं। साथ ही यह द्वाराहाट-चौखुटिया के लिए अल्मोड़ा जाने का मुख्य मार्ग भी है परन्तु विभाग इसकी सुध नहीं ले रहा है। उनका कहना है कि यदि यहाँ पर कोई दुर्घटना घट जाती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी विभागीय अधिकारियों की होगी।

बताया कि सड़क कई जगह से नीचे गधेरे की ओर धंस गई है जिस कारण बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जहां-जहां सड़क धंसी है वहां-वहां सड़क के दूसरे छोर पर मलुवा भी गिरा हुआ है। विभागीय अधिकारी इस मलुवे को साफ करवाने की जरूरत तक नहीं समझ रहे।

जोशी का कहना है कि दो दिन के भीतर इस मार्ग से मलुवा नहीं हटाया गया तो विभाग का घेराव किया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में जिला अधिकारी एवं द्वाराहाट के उपजिलाधिकारी को भी पत्र भेजने की बात कही है।