जी राया, जागी राया, य दिन य रात भेटनै राया’ के साथ बग्वाली मेले का हुआ समापन

मीना बाज़ार के साथ बग्वालीपोखर के बग्वाई मेले का हुआ समापन बग्वालीपोखर। विगत 9 नवंबर से चले रहे बग्वाई मेले का समापन हो गया है।…

मीना बाज़ार के साथ बग्वालीपोखर के बग्वाई मेले का हुआ समापन

बग्वालीपोखर। विगत 9 नवंबर से चले रहे बग्वाई मेले का समापन हो गया है। आज मेले के तीसरे दिन मीना बाजार में लोगों की भारी भीड़ देखी गई।

meena bazar 1

बग्वाली मेले में मीना बाज़ार में रौनक बहुत रौनक रही। लोगों ने जम कर खरीददारी की ।

meena bazar 2वही बग्वाली मेला समिति के तत्वाधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी समापन हो गया। ‘जी राया, जागी राया, य दिन य रात भेटनै राया’ के साथ बग्वाली मेले के साथ समापन हो गया। बग्वाई कौतिक को सफल बनाने में डॉ दीपक मेहता, डॉ संतोष बिष्ट, त्रिभुवन बिष्ट, प्रमोद जोशी, हरी सिंह भंडारी, मनोज पांडे, अर्जुन बिष्ट, विनोद अधिकारी, जीवन अधिकारी, शिव दत्त पांडे, जगत सिंह नेगी, कुंदन भंडारी आदि कका सराहनीय योगदान रहा।