बागेश्वर में हुआ 63.74 प्रतिशत मतदान

बागेश्वर में हुआ 63.74 प्रतिशत मतदान


उत्तरा न्यूज बागेश्वर: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य के प्रथम चरण में विकास खण्ड बागेश्वर में 63074 प्रतिशत मतदान हुआ| प्रशासन के अनुसार मतदान निष्पक्ष, र्निविघन, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न किया गया। जिसमें विकास खण्ड बागेश्वर में पुरूष मतदाता 36222 एवं महिला मतदाता 34837 कुल 71059 मतदाता है, जिनमें महिला मतदाता 24865 तथा पुरूष मतदाता 20428 कुल 45293 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें विकासखण्ड बागेश्वर के कुल मतदान 63.74 प्रतिशत रहा।