बदरीनाथ विधायक की पत्नी को जिलापंचायत अध्यक्ष पद से हटाया गया

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने बदरीनाथ के वर्तमान विधायक राजेंद्र भंडारी की पत्नी रजनी भंडारी को चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष पद से हटा दिया है। शासन…

news

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने बदरीनाथ के वर्तमान विधायक राजेंद्र भंडारी की पत्नी रजनी भंडारी को चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष पद से हटा दिया है। शासन ने यह कार्रवाई 2012-13 के दौरान नंदादेवी राजजात यात्रा 60 में से 30 कार्यों का टेंडर में गड़बड़ी करने के मामले में की है।

अपर सचिव पंचायतीराज ओमकार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार पूर्व प्रमुख नंदन सिंह बिष्ट की शिकायत पर शासन ने 27 अक्तूबर 2014 को चमोली के तत्कालीन जिलाधिकारी को प्रारंभिक जांच के आदेश दिए थे। डीएम को मुख्य विकास अधिकारी ने 12 फरवरी 2015 को रिपोर्ट सौंपी।

जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी की संयुक्त जांच रिपोर्ट पर शासन ने यह कार्रवाई की है। वहीं रजनी भंडारी दूसरी जिला पंचायत अध्यक्ष हैं, जिन्हें अनियमितता बरतने के आरोप में हटाया गया है। इससे पहले भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत प्रदेश सरकार उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष को भी बर्खास्त कर चुकी है।