पुण्य तिथि पर याद किए गए बड़ोनी— यूकेडी ने दी श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा 18 अगस्त 2021— उत्तराखंड क्रांति दल के जिला कार्यालय में उत्तराखंड क्रांति दल जिला ईकाई द्वारा उत्तराखण्ड के गांधी के नाम से विख्यात दल…

08671a6f3dfe97a42990fa764e7ad6c8

अल्मोड़ा 18 अगस्त 2021— उत्तराखंड क्रांति दल के जिला कार्यालय में उत्तराखंड क्रांति दल जिला ईकाई द्वारा उत्तराखण्ड के गांधी के नाम से विख्यात दल के पूर्व संरक्षक इन्द्रमणि बड़ोनी को उनकी 21वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

 वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश की विधानसभा मे तीन बार विधायक व पर्वतीय विकास परिषद के उपाध्यक्ष रहते हुए जहाँ उन्होंने पर्वतीय क्षेत्र के विकास मे महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की वही उत्तराखण्ड क्रांति दल के संरक्षक के रूप मे उत्तराखंड राज्य के निर्माण मे बड़ी भूमिका अदा की उत्तराखण्ड राज्य के निर्माण के लिए जहाँ स्व0 बडोनी ने नारायण स्वामी आश्रम पिथौरागढ़ से रामसराई उत्तरकाशी तक पूर्व विधायक जसवन्त सिंह बिष्ट  के साथ पदयात्रा की वही उत्तराखण्ड क्रांति दल द्वारा चलाये गये आंदोलनों मे सफल नेतृत्व भी किया।

वक्ताओं ने कहा कि 2 अगस्त 1994 से पौड़ी जनपद मुख्यालय पर राज्य की मांग के लिए आमरण अनशन भी शुरू किया जिसके परिणाम स्वरूप उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन की आग पुरे उत्तराखण्ड मे फ़ैल गयी जिसमे उत्तराखण्ड की लगभग सारी जनता ही उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन मे कूद गयी और उत्तराखण्ड राज्य का मार्ग प्रशस्त हो गया वे मृत्यु प्रयन्त राज्य निर्माण के लिए संघर्षरत रहे परन्तु दुर्भाग्य से राज्य बनने के कुछ माह पूर्व 18 अगस्त 2000 को उनकी मृत्यु हो गयी।

 जिसका उक्राद के प्रत्येक कार्यकर्ता को अफ़सोस है उत्तराखंड राज्य बनने के 21 वर्ष बाद भी राज्य की सही दिशा दशा सुनिश्चित न होने से उक्राद कार्यकर्ता स्व0 बडोनी की कमी महसूस करते है।आज कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ब्रहमानंद डालाकोटी गिरीश साह भानुप्रकाश जोशी दिनेश जोशी हरीश जोशी राजेन्द्र सिंह अमन सिंह आदि लोग सम्मिलित थे।