बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन पहुंचे अपने गृहनगर अल्मोड़ा, हुआ भव्य स्वागत

Badminton star Lakshya Sen reached his hometown Almora, received grand welcome अल्मोड़ा, 16 अगस्त 2024- पेरिस ओलंपिक में कड़ी मेहनत और परिश्रम से शानदार प्रदर्शन…

Screenshot 20240816 191119

Badminton star Lakshya Sen reached his hometown Almora, received grand welcome

अल्मोड़ा, 16 अगस्त 2024- पेरिस ओलंपिक में कड़ी मेहनत और परिश्रम से शानदार प्रदर्शन करने वाले लक्ष्य सेन शुक्रवार को अपने गृह नगर अल्मोड़ा पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत‌ किया गया।


लक्ष्य सेन को खेल प्रेमी खुले वाहन में पुष्पवर्षा के बीच कार्यक्रम स्थल तक लाए, कार्यक्रम होटल शिखर में जिला बैडमिंटन संघ की ओर से आयोजित किया गया था।

लक्ष्य के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचते ही पूरा हॉल भारत माता की जय के नारे से गूंजने लगा, विधायक मनोज तिवारी, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, जिलाधिकारी विनीत तोमर , एसएसपी देवेन्द्र पींचा, होटल शिखर के निदेशक राजेश बिष्ट, ललित लटवाल, एसबीआई के एजीएम कमल छावड़ा, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, विनीत बिष्ट, महेश नयाल, एमसी कांडपाल सहित बैडमिंटन संघ के समस्त पदाधिकारियों, खेल प्रेमियो और प्रसंशकों ने लक्ष्य‌ को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।


कार्यक्रम अभी जारी है, अपडेट के लिए पेज को रिप्रेश करते रहें