बैडमिंटन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे अदिति ने जीता गोल्ड

बैडमिंटन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे अदिति ने जीता गोल्ड अल्मोड़ा:- चंडीगढ़ में 18 से 23 आयोजित आँल इंडिया जूनियर रैकिंग टू्रनामेंट में अदिति भट्ट ने…

IMG 20180924 WA0012

बैडमिंटन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे अदिति ने जीता गोल्ड

IMG 20180924 WA0012
अल्मोड़ा:- चंडीगढ़ में 18 से 23 आयोजित आँल इंडिया जूनियर रैकिंग टू्रनामेंट में अदिति भट्ट ने गोल्ड मेडल जीत कर अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया है| साई सेंटर अल्मोड़ा की इस खिलाड़ी तनीशा क्रेस्टो (गोवा) के साथ मिलकर योनेक्स आँल इंडिया जूनियर बैडमिंटन रैंकिग प्रतियोगिता में अंडर 19 वर्ग के डबल्स में गोल्ड मेडल जीता| प्रतियोगिता के फाइनल में उन्होंने अपनी जोड़ीदार के साथ प्रीति व प्रिया देवी की जोड़ी को सीधे सेटों में 24-22 व 21-13 से पराजित किया| उनकी इस उपलब्धि पर उनके कोच डीके सेन उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार , सचिव बीएस मनकोटी, प्रशांत जोशी व अनेक खेल प्रेमियों ने हर्ष जताया है| अदिति आजकल प्रकाश पादुकोण अकादमी में प्रशिक्षण ले रही हैं, उनका चयन भारतीय भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से खेलो इंडिया स्कीम में भी हुआ है|