बैडमिंटन प्रतियोगिता में सुरेश कर्नाटक ने जितेन्द्र अधिकारी को हराकर जीता खिताब

अल्मोड़ा। यहा आयोजित 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता के सिंगल वर्ग में सुरेश कर्नाटक ने और डबल्स में प्रशांत जोशी और…

अल्मोड़ा। यहा आयोजित 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता के सिंगल वर्ग में सुरेश कर्नाटक ने और डबल्स में प्रशांत जोशी और डॉ मुकेश सामंत की जोड़ी ने खिताब जीता। जिला बैडमिंटन संघ द्वारा 25 से 26 अगस्त को आयोजित वेटरन्स 35 प्लस डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप टूर्नामेंट स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोटर्स स्टेडियम में किया गया।

रविवार 26 अगस्त को खेले गये डबल्स के फाइनल मुकाबले मे प्रशान्त जोशी व डॉ मुकेश सामंत की जोड़ ने सुरेश कर्नाटक व जे एस देवड़ी की जोड़ी से कड़े मुकाबले से जीत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।  वही सिंगल्स मुकाबले में सुरेश कर्नाटक ने जितेंद्र अधिकारी को हराकर खिताब अपने नाम किया। डीके जोशी ने राजेन्द्र तिवारी को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में डॉ लक्ष्मण लाल, डॉ अखिलेश,डॉ सन्तोष बिष्ट,डॉ नंदन रावत, सुरेंद्र भंडारी,डी के जोशी, जितेंद्र अधिकारी, सुरेश कर्नाटक,,राजेन्द्र तिवारी, हरीश अधिकारी,जे एस देवडी,प्रशान्त जोशी, नरपाल बिष्ट, रामअवतार, नंदन रावत, बी एस मनकोटी ने प्रतिभाग किया।

फाइनल मैच के मौके पर बैडमिंटन एसोसिएशन उत्तराखंड के सचिव बीएस मनकोटी नें भी टूर्नामेंट मे सहभाग किया और कहा इस टूर्नामेन्ट से खिलाड़ियों व अकादमी के ट्रेनी खिलाड़ीयो को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होने ऐसे टूर्नामेंटों का आयोजन समय समय पर किये जाने की जरूरत पर बल दिया। जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रशान्त जोशी ने सभी की सहभागिता व सहयोग की लिए आभार व्यक्त किया। सभी खिलाड़ियों ने आयोजन समिति व आयोजन सचिव डॉ संतोष बिष्ट को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। खिलाड़ी व कृष्णा जन्मास्टमी की सयोंजक श्री राजेन्द्र तिवारी जी ने बताया कि सभी विजेता व प्रतिभागियों को महोत्सव के सितंबर माह में होने वाले कार्यक्रम मे सम्मानित किया जाएगा।