स्पोर्ट्स डेस्क- बैंगलोर में आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में चिराग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल में कांस्य पदक हासिल किया।
23 से 28 अप्रैल तक आयोजित प्रतियोगिता के पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में चिराग ने पेट्रोलियम के अजय जैराम को हराकर सेमी फाइनल में स्थान बनाया था। सेमी फाइनल में चिराग को केरल के किरण जॉर्ज ने 17-21,21-17 व 21-19 से हारकर कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा ।
इससे पहले प्री क्वार्टर फाइनल में चिराग ने मध्य प्रदेश के अभिमन्यु सिंह को आसानी से 21-13 व 21-13 से हराया था ।
चिराग के इस शानदार प्रदर्शन पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक व सचिव पुष्कर जैन समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार तथा जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी समेत समस्त अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार ने चिराग को बधाई प्रेषित की है।
बैंगलोर में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में चिराग सेन को मिला कांस्य
स्पोर्ट्स डेस्क- बैंगलोर में आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में चिराग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल में कांस्य पदक हासिल किया। 23 से 28 अप्रैल…