अल्मोड़ा। अल्मोड़ा शहर के लोगों के लिए आज बड़ी खुशी का दिन है। अल्मोड़ा शहर से आने वाले भारतीय बैडमिंटन टीम के सदस्य लक्ष्य सेन ने आज कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को गोल्ड दिलाया है।
बताते चलें कि लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल के फाइनल में मलेशिया एंग जे यॉन्ग को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है। उनका राष्ट्रमंडल खेलों में यह पहला पदक है। उनकी इस उपलब्धि पर सभी ने खुशी व्यक्त की है और लक्ष्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।