Badminton player Lakshya Sen nominated for Arjuna Award, a wave of happiness in his home town Almora
अल्मोड़ा, 07 नवंबर 2022- उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने अपने नाम की एक और उपलब्धि दर्ज कर ली है I लक्ष्य अर्जुन अवार्ड हेतु नामित हुए है I
साथ ही अपने अभी तक की दुनिया में सर्वोच्च रैंकिंग में भी पहुच गए हैं I लक्ष्य की अब दुनिया के बैडमिंटन खिलाडिओं में छठे पायदान में पहुच गए हैंI
लक्ष्य देश के बैडमिंटन खिलाडियों में भी वर्ल्ड के सर्वोच्च रैंक में हैं Iलक्ष्य ने पिछले एक वर्ष में कई उपलब्धियां अपने नाम कर देश का नाम रोशन किया है Iउन्होंने राष्ट्रमंडल खेल में बैडमिंटन एकल का स्वर्ण ,प्रतिष्ठित आल इंग्लॅण्ड में रजत पदक , ऐतिहासिक थॉमस कप विजेता टीम के महत्वपूर्ण अंग रहने के अलावा इंडिया ओपन के विजेता तथा विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता रहे I
लक्ष्य सेन के शानदार उपलब्धि पर तथा प्रदेश को गोरवान्नित करने पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ,खिलाडियों व खेल प्रेमिओं तथा ग्रह जनपद से नगरपालिका चेयरमैन प्रकाश जोशी, प्रदेश सचिव बैडमिंटन संघ बीएस मनकोटी, जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ० संतोष बिष्ट, सह सचिव संजय नज्जोंन , कोषाध्यक्ष नंदन रावत, समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डीके जोशी,लेखा परीक्षक सुरेश कर्नाटक, सलाहकार जगनमोहन सिंह फर्त्याल, शेखर लखचोरा, हेम पाण्डेय , राजू तिवारी जग्गू वर्मा, डॉक्टर जेसी दुर्गापाल,ज़िला खेल अधिकारी अरुण बंग्याल , स्मृति नगरकोटी आदि ने लक्ष्य व उनके साथ में कोच व पिता डी के सेन को बधाई देते हुए भविष्य हेतु शुभकामनायें दी हैं।