बड़ी खबर: भाजपा नेताओं के लिए खुला पिटारा, 10 नेताओं को दर्जाधारी राज्यमंत्री का तोहफा

देहरादून। लंबे समय से विभागों के दायित्व मिलने की उम्मीदें संजोए नेताओं को सीएम ने नए साल का तोहफा दिया है। भाजपा के 10 नेताओं…

देहरादून। लंबे समय से विभागों के दायित्व मिलने की उम्मीदें संजोए नेताओं को सीएम ने नए साल का तोहफा दिया है। भाजपा के 10 नेताओं को दर्जाधारी राज्यमंत्री बनाया गया है।

बीते दिनों सीएम के द्वारा मंत्रीमंडल के विस्तार के संकेत देने के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इसके अलावा जल्द ही उत्तराखंड के 12 सदस्यीय मंत्रीमंडल में रिक्त चल रहे तीन सीटों को भी भरा जा सकता है।

मंत्रीमंडल की दो सीटें पहले से ही रिक्त चल रही है जबकि पिछले वर्ष जून में कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के कारण मत्रिमंडल में एक और स्थान खाली हो गया। जिस कारण कुल तीन सीटें भरी जानी है। जिसके लिए कुल 40 से अधिक विधायक दावेदार है।

फिलहाल कई राज्यों में चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में रहने के चलते निष्ठावान नेताओं के लिए यह पिटारा खोला गया है। मंगलवार को इसका शासनादेश जारी कर दिया गया है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत लंबे समय से विभागों में दायित्व मिलने का इंतजार कर रहे भाजपा नेताओं पर मेहरबान हुए हैं।


यहां देखे लिस्ट—

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें। ट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….