shishu-mandir

बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर वीरांगना संगठन नाराज, सरकार से की स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारने की मांग

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर वीरांगना संगठन नाराज, सरकार से की स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारने की मांग


सोमेश्वर :-
वीरांगना संगठन की सोमेश्वर में हुई बैठक में प्रतिनिधियों ने बदहाव स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर नाराजगी जताई| वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर को उच्चीकरण करने और जांच सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग करते रहे हैं। जिसमें गर्भवती, प्रसूता व जच्चा – बच्चा की स्वास्थ्य समस्याओं का विशेष उल्लेख किया था। इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन देते रहे हैं, लेकिन विडम्बना है कि अभी तक कोई प्रभावी कार्यवाही नही हुई।
टाना की प्रधान कौशल्या बिष्ट ने कहा कि हम शासन को संभावित दुर्घटनाओं के प्रति सचेत करते रहे हैं। लेकिन हमारी नही सुनी गई। आज ऐसी भयावह दुर्घटना हो गई है जिसमें एक अबोध बच्चे की मां को छीन लिया गया है। तब जाकर प्रशाशन से आश्वासन मिला है। लेकिन अभी भी जब तक जमीन में कुछ दिख नहीँ जाता, कहा नहीं जा सकता।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान न होने तक वह अपनी मांग जारी रखेंगे।
बैठक में कौशल्या बिष्ट कमला देवी, दीपा देबकी देवी, नन्दी देवी, बसंती देवी, आनंदी देवी, मंजूदेवी, भगवती देवी, दुर्गा देवी, मुन्नी देवी कमला देवी, तुलसी देवी, सरिता देवी, सगीता देवी, हेमा देवी, हंसी देवी आदि मौजूद थे|