बधाई: अल्मोड़ा के सौम्य का सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए चयन

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल

अल्मोड़ा। नगर के खत्याड़ी ग्राम निवासी सौम्य उपाध्याय का चयन सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में हुआ है। सौम्य ने कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 90 प्रतिशत अंक लाकर यह उपलब्धि हासिल की है।

सौम्य यहां नगर के होली एंजिल पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत है। सौम्य के पिता विशाल उपाध्याय मर्चेंट नेवी में विदेश में अपनी सेवा दे रहे है तथा माता भगवती उपाध्याय गृहिणी है। सौम्य के दादा आरसी उपाध्याय बिजली विभाग काफलीगैर में कनिष्ठ अभियंता है और बुआ प्रतिभा उपाध्याय यहां एसएसजे परिसर में हिंदी विभाग में शिक्षक के पद पर कार्यरत है।

सौम्य ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया है। सौम्य ने बताया कि वह भारतीय सेना में अफसर बन देश सेवा करना चाहता है। उनके चयन पर विद्यालय परिवार और स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है। उनकी सफलता पर परिवार व क्षेत्र में खुशी की लहर है।