बुरी खबर- कागज में लिखा, साँरी टू आँल आइएम क्विट, और कर ली आत्महत्या , घटना से परिजनों में कोहराम अल्मोड़ा के इस घटना ने सभी को झकझोर दिया

अल्मोड़ा-: अल्मोड़ा नगर के गोपालधारा निवासी एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली| परिजन उसे जिला अस्पताल लाए जहां डाक्टरों ने उसे मृत…

IMG 20190609 WA0146
IMG 20190609 WA0146

अल्मोड़ा-: अल्मोड़ा नगर के गोपालधारा निवासी एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली| परिजन उसे जिला अस्पताल लाए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया| मृतक युवक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें अंग्रेजी भाषा में उसने दुनिया छोड़ने की बात कही है, लिखा है कि वह अपनी जिंदगी से खुश नहीं है, परिजनों से माफी मांगते हुए बहिन का ध्यान रखने की गुजारिश की गई है| पता लगा है कि वह उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय का छात्र है|

IMG 20190609 WA0144


घटना 6:30 बजे रविवार की बताई जा रही है, जब गोपालधारा निवासी आशु कृपा जोशी पुत्र स्वर्गीय दीपक जोशी उम्र 18 वर्ष ने अज्ञात कारणों से घर पर ही फांसी लगा ली, पुलिस के अनुसार मृतक के पास सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें जिंदगी से खुश नहीं होने की बात कही गई है| अस्पताल के डाक्टर राहुल ने बताया कि युवक को अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया|घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है मां भावना जोशी वकालत करती है, खुद बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास कर रही थी, छोटी बहिन नवोदय में पढ़ती है|