Almora- यहां 4 किमी पैदल चल मरीज को कंधे में लेकर ग्रामीणों ने सड़क तक पहुंचाया

अल्मोड़ा। उत्तराखंड सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क से जोड़ने और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था देने के अनेक दावे करती है लेकिन आज भी प्रदेशभर में कई…

IMG 20220919 WA0002

अल्मोड़ा। उत्तराखंड सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क से जोड़ने और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था देने के अनेक दावे करती है लेकिन आज भी प्रदेशभर में कई क्षेत्र और ग्राम पंचायतें सड़क जैसी मुलभूत सुविधाओं से कोसों दूर हैं। आज ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पथरौला से सामने आया है जहां ग्रामीणों ने सड़क के अभाव में 84 वर्षीय बीमार बुजुर्ग महिला को चार किमी खड़ी चढ़ाई पर पैदल चल कर सड़क तक पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार बीते रविवार देर शाम धौलादेवी ब्लॉक निवासी 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला देवकी देवी की तबीयत खराब हो गई थी। हालत इतनी बिगड़ गई की बुजुर्ग चलने की हालत में नहीं थी जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने जैसे तैसे स्ट्रेचर की व्यवस्था की और सोमवार को बुजुर्ग बीमार महिला को 4 किमी खड़ी चढ़ाई से सड़क तक लाए। जिसके बाद परिजन वाहन से बुजुर्ग को अल्मोड़ा लेकर पहुंचे, जहां बेस अस्पताल में डॉक्टरों ने उपचार के बाद महिला को भर्ती किया। इधर, सड़क तो दूर पैदल रास्ते के भी हालत बारिश के समय खस्ताहालत में होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

मामले पर स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से वह गांव को सड़क से जोड़ने की मांग कर रहे हैं। स्थानीय जन प्रतिनिधियों समेत प्रशासन से विभिन्न माध्यमों से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी है। इससे कई बार ग्रामीणों की जान जोखिम में पड़ रही है। उन्होंने जल्द ही गांव को सड़क से जोड़ने की मांग की है।