गलत कदम-: कहीं खुशी कहीं गम ,परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्राओं ने गटका जहर, अस्पताल में भर्ती

अल्मोड़ा। परीक्षा परिणाम जिंदगी का अंतिम परिणाम नहीं होता इस नसीहत पर अमल करने की बजाय कुछ परीक्षार्थियों ने इसे अंतिम परिणाम मानते हुए जहर…

अल्मोड़ा। परीक्षा परिणाम जिंदगी का अंतिम परिणाम नहीं होता इस नसीहत पर अमल करने की बजाय कुछ परीक्षार्थियों ने इसे अंतिम परिणाम मानते हुए जहर गटक लिया| अल्मोड़ा अस्पताल में दो बच्चियां गंभीर अवस्था में भर्ती कराई गई| इसमें एक छात्रा 10 की है तो दूसरी 12 वीं री है, बताया जा रहा है क् दोनों ने फेल होने पर यह कगम उठाया|
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आने पर जहां विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक व छात्र—छात्राएं मिष्ठान वितरण कर रहे हैं, वहीं रिजल्ट खराब आने से हतोत्साहित होकर कई छात्र—छात्राओं ने जहर खा लिया है। यहां अल्मोड़ा जिला अस्पताल में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की दो छात्राएं जहरीले पदार्थ का सेवन कर गंभीर हालत में पहुंची हैं। मिली जानकारी के मुताबिक हाईस्कूल छात्रा काटली पच्चीसी और इंटरमीडिएट छात्रा निवासी बैजनाथ को अस्पताल भर्ती किया चिकित्सकों की टीम उनके उपचार में जुटी हुई हैं। सूत्रों के अनुसार जनपद में कई अन्य छात्र—छात्राओं ने परीक्षा में फेल होने के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। खटीमा में भी फेल होने से अपसेट युवक ने जहर गटक लिया उसका भी अस्पताल में उपचार चल रहा है|
उत्तरा न्यूज एक बार फिर विद्यार्थियों से अपील कर रहा है कि परीक्षा परिणाम जीवन का अंतिम परिणाम नहीं है, परीक्षा में असफल होना एक प्रक्रिया है फेल होने वाले कई लोग बाद में सफलता के शिखर पर पहुंचे हैं ऐसे कई उदाहरण हैं|आप निराश न हों दोबार प्रयास करें|