सच साबित होती नजर आ रही है बाबा वेंगा की 2024 के लिए की गई भविष्यवाणी , जानिए क्या है यह

बाबा वेंगा की भविष्य वाणी 2024 के लिए सच साबित होती नजर आ रही है। बता दें कि अमेरिका में 9/11 के हमले के साथ…

n5869399141709103033900e4d8b559a508071b9b4af24b974a94cc87597c22db7f083aaa4f13bbfe5ea855

बाबा वेंगा की भविष्य वाणी 2024 के लिए सच साबित होती नजर आ रही है। बता दें कि अमेरिका में 9/11 के हमले के साथ ही ब्रेजिक्ट को लेकर भी वेंगा ने कथित तौर पर भविष्यवाणी की थी जो सच साबित हुई थी।

जिसके बाद अब उन्होंने 2024 के लिए भी जो भविष्यवाणी की थी वह भी सच साबित होते हुए नजर आ रही है। बाबा वेंगा का जन्म 1911 में हुआ था। अपनी भविष्यवाणी को लेकर वह काफी चर्चाओं में रही थी। जिनका नाम वंगेलिया पांडेवा गुशरोवा था। वह बुलगारिया की फकीर थी जो भविष्यवाणी करती थी। उन्होंने अपने प्राण त्यागने से पहले उन्होंने 5079 वर्ष तक की बड़ी घटनाओं को लेकर भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कैंसर वैक्सीन को लेकर भी कई बड़ी भविष्यवाणी की थी। उनकी भविष्यवाणी सच होती दिख रही है।

कुछ दिनों पूर्व ही रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस के वैज्ञानिक कैंसर वैक्सीन बनाने के करीब है। अब जल्द ही इस बीमारी का इलाज मिलने लगेगा। वही वेंगा की दूसरी भविष्यवाणी ब्रिटेन और जापान में आर्थिक मंदी भी सच साबित होती नजर आ रही है। ब्रिटेन वर्ष 2023 के अंत जापान की इकनोमी भी काफी प्रभावित हो रही है।