Almora- गोविन्दपुर में बाल मेला, बच्चों में दिखी हिमालय बचाने को फिक्र

अल्मोड़ा। अमन संस्था की ओर से गोविन्दपुर में बाल मेला आयोजित किया गया। मेले में अनेक प्रतियोगिताओं और बालसुलभ रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।…

IMG 20220910 WA0007

अल्मोड़ा। अमन संस्था की ओर से गोविन्दपुर में बाल मेला आयोजित किया गया। मेले में अनेक प्रतियोगिताओं और बालसुलभ रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपना संकल्प दर्शातें हुए हिमालय बचाने को बैनर में स्लोगन व चित्र बनाकर अपने हस्ताक्षर किए।

कार्यक्रम में बच्चों के बीच, निबंध, पेंटिग और नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में पठूरा की पूजा आर्या प्रथम, पठूरा के ही राजकुमार द्वितीय और गोविन्दपुर की नेहा वर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। पेंटिग प्रतियोगिता में डांगीखोला की सुनीता घड़ियाल प्रथम,पठूरा की विनीता आर्या द्वितीय और वजगल की उषा भंडारी और निशा भंडारी तृतीय स्थान पर रहीं।

नाटक प्रतियोगिता में रणखिला के बच्चों का स्वच्छता पर आधारित नाटक को प्रथम स्थान, डांगीखोला के बच्चों का बाल विकास पर अधारित नाटक को द्वितीय और पठूरा के बेटी बचाओ नाटक को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में सभी बच्चों ने बारी बारी से हिमालय दिवस पर एक बैनर पर स्लोगन और चित्रों के साथ हस्ताक्षर किए और हिमालय को बचाने का संकलप लिया। निबंध और पेंटिग प्रतियोगिता भी हिमालय दिवस पर आधारित थी।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बबीता देवी, मीना भंडारी और गौरी देवी मौजूद थी। प्रतियोगिताओं के अलावा बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जिन्हें खूब सराहना मिली। कार्यक्रम का संचालन विमला और हिमानी ने किया। कार्यक्रम में अमन की समन्वयक नीलिमा भट्ट, हवालबाग ब्लॉक समन्वयक विमला, भारती पांडे, रजनी, हेमन्ती, हिमानी, कविता, संगीता, मनीषा सहित अनेक कार्यकर्ता और बच्चों ने शिरकत की।