अल्मोडा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के अल्मोड़ा परिसर में सत्र 2023-24 बीए प्रथम सेमेस्टर हेतु प्रवेश प्रक्रिया मंगलवार दिनांक 11 जुलाई 2023 से प्रारम्भ की जा रही है। सोमवार को संकायाध्यक्ष कला की ओर से इससे संबंधित सूचना जारी की गई है।
सूचना के अनुसार जिन विद्यार्थियों द्वारा प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन किया है वे समस्त विद्यार्थी अपने समस्त मूल दस्तावेजों की मूल प्रतियों के साथ निर्धारित प्रवेश स्थल, भूगोल विभाग, एसएसजे परिसर अल्मोड़ा पर प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित हो सकते हैं।