आईआईटी रुड़की में बीटेक की छात्रा ने की आत्महत्या, लैपटॉप में पासवर्ड को देखकर सस्पेंस और गहराया

उत्तराखंड के रुड़की में IIT से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा का शव उसके कमरे में पंखे से…

B.Tech student of IIT Roorkee commits suicide

उत्तराखंड के रुड़की में IIT से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा का शव उसके कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। बताया जा रहा है कि छात्र बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।छात्रा आईआईटी के कस्तूरबा गांधी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। वहीं छात्रा द्वारा सुसाइड किए जाने की जानकारी पुलिस को दी गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मध्य प्रदेश के इटारसी की रहने वाली अंशु मलैया मंगलवार दोपहर कस्तूरबा भवन छात्रावास में अपने कमरे में अकेली थी। शाम को उसके साथ पढ़ने वाली एक छात्रा उससे मिलने आई थी। उसने दरवाजा बंद पाया तो उसने इस बारे में अधिकारियों को सूचित किया। सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि हमारी टीम मौके पर पहुंची और दरवाजे को तोड़ा जिसके बाद अंदर घुसते ही शव बरामद किया। हमें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

फोन और लैपटॉप में पासवर्ड

छात्र का मोबाइल फोन और लैपटॉप में पासवर्ड लगा हुआ मिला और उन्हें अनलॉक करने के प्रयास भी किये जा रहे हैं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है। सूचना मिलने पर हरिद्वार से फॉरेंसिक टीम भी आईआईटी पहुंची है और सुसाइड के बारे में साक्ष्य जुटा रही है। टीम ने छात्रा का फोन और लैपटॉप कब्‍जे में ले लिया है।

पुलिस ने परिजनों को दी जानकारी

वहीं रुड़की के सीओ नरेंद्र कुमार पंत ने कहा कि आईआईटी के कस्तूरबा गांधी हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा द्वारा सुसाइड करने की जानकारी मिली थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही छात्रा के परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है।

Leave a Reply