बीकॉम की छात्रा ने गंगनहर में कूद कर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी यह बात

रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर में बीकॉम की छात्रा ने गंगनहर में कूद लगा दी। सूचना पर जलपुलिस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके…

B.Com student committed suicide by jumping into Ganga canal, wrote this in the suicide note

रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर में बीकॉम की छात्रा ने गंगनहर में कूद लगा दी। सूचना पर जलपुलिस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद जल पुलिस के गोताखोरों ने युवती की गंगनहर में तलाश शुरू की, लेकिन, युवती का कुछ पता नहीं चल पाया। फिलहाल,गोताखोर छात्रा की तलाश के लिए सर्च अभियान में जुटे हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार छात्रा मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुमराड़ी गांव निवासी है। परिजनों के अनुसार छात्रा बीकॉम में पढ़ती है। छात्रा में परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसी अज्ञात युवक ने फर्जी फेसबुक आईडी बना कर उसकी फोटो अपलोड कर दी। जिससे परेशान होकर छात्रा ने सुसाइड नोट लिखा और उसके बाद गंगनहर पर अपना मोबाइल छोड़कर नहर में छलांग लगा दी। युवती की चुन्नी भी गंगनहर के पुल के किनारे एक झाड़ियों में फंसी हुई मिली है।

मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस और जलपुलिस के गोताखोर मौके पर पहुंचे। गंगनहर में सर्च अभियान चलाकर छात्रा की तलाश की गई, लेकिन छात्रा का कुछ पता नहीं चल पाया। छात्रा की बहन और मां ने बताया कि आज सुबह उनकी बेटी घर पर सुसाइड नोट छोड़कर लापता हो गई थी। उसने सुसाइड नोट में लिखा था कि वह गंगनहर में डूबकर अपनी जान देने जा रही है। सुसाइड नोट में उसने लिखा कि एक युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से उसे बदनाम करने की कोशिश की है। मंगलौर सीओ विवेक कुमार ने बताया छात्रा की तलाश जारी है। सर्च अभियान चलाया जा रहा है।