अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और श्रीकृष्णा विद्यापीठ ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान(cleanliness campaign)

Azim Premji Foundation and Sri Krishna Vidyapeeth jointly launched cleanliness campaign अल्मोड़ा, 01 अक्टूबर – अजीम प्रेमजी फाउंडेशन एवं श्री कृष्णा विद्यापीठ जूनियर हाईस्कूल पाण्डेय…

Azim Premji Foundation and Sri Krishna Vidyapeeth jointly launched cleanliness campaign

अल्मोड़ा, 01 अक्टूबर – अजीम प्रेमजी फाउंडेशन एवं श्री कृष्णा विद्यापीठ जूनियर हाईस्कूल पाण्डेय खोला के तत्वावधान में संयुक्त सफाई अभियान चलाया गया।

यह अभियान राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में चलाया गया।


सफाई जागरूकता अभियान पाण्डेखोला बाजार से विकास भवन यात्री स्टैण्ड तक आयोजित किया गया इसमें सफाई स्थानीय जागरूक लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर भागीदारी की।
अभियान दौरान बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों ने पाण्डेखोला बाजार से विकास भवन यात्री स्टैण्ड तक मास्क एवं हाथों में दस्ताने पहनकर सफाई अभियान में नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया एवं सफाई की।
अंत में अभियान के सभी सदस्य स्थानीय पार्क में एकत्रित हुए तथा विभिन्न वक्ताओं द्वारा उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए भविष्य में अपने आसपास स्वच्छता रखने का संकल्प लिया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा अभियान में शामिल सभी सदस्यों के लिए जलपान की व्यवस्था भी करायी गई। अभियान में संदीप, लोकेश, समता, अभिजीत, श्री कृष्णा विद्यापीठ जूनियर हाईस्कूल के बच्चे, समस्त स्टाफ, प्रबन्धक प्रदीप गुरूरानी, एवं एडवोकेट रमाशंकर नैनवाल, एडवोकेट तुलसी, श्रीमती निशा जोशी, गिरीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।