दिल्ली में लागू हुई आयुष्मान भारत योजना, अब 10 लाख रुपए तक का मिलेगा फ्री इलाज, जाने कौन होगा इसका पात्र

दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू कर दिया गया है। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू करने के…

n6590555781743918185587dfef59c2188f2eb06e2b15ef5a6f9223712cf533892431fe25f30cf56b523e2f

दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू कर दिया गया है। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू करने के लिए केंद्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।


इस योजना के लागू होने के बाद अब दिल्ली के पात्र परिवारों को 10 लाख रुपए का मुफ्त इलाज दिया जाएगा।

इसमें ₹500000 केंद्र सरकार से और ₹500000 राज्य सरकार से मिलेगा। इसके साथ ही दिल्ली इस योजना को लागू करने वाला 35 वां केंद्र शासित प्रदेश बन जाएगा।


पश्चिम बंगाल अब एकमात्र ऐसा राज्य है जहां इस योजना को अभी तक लागू नहीं किया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समिति अन्य मौजूदगी में दिल्ली सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।


एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद, योजना के तहत लाभार्थियों को नामांकित करने के लिए एक खास अभियान शुरू किया जाएगा।


इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने जानकारी देते हुए कहा था कि दिल्ली सरकार की आयुष्मान भारत योजना में सबसे गरीब लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।

योजना के तहत 10 अप्रैल तक एक लाख लोगों को शामिल किया जाएगा। बताया जा रहा है इस पहल से दिल्ली के स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे में काफी सुधार आएगा। मरीजों को बेहतर इलाज की और स्वास्थ्य सेवाएं भी मिल पाएंगी।


उन्होंने कहा कि मरीजों के रिकॉर्ड डिजिटल रूप से रखे जाएंगे, जिससे बेहतर निगरानी और प्रबंधन हो सकेगा।हम सबसे पहले उन लोगों को कार्ड जारी करेंगे जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है, जिसमें अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के तहत लाभार्थी और प्राथमिकता वाले परिवार शामिल हैं। उसके बाद, हम योजना के तहत लाभार्थियों के दायरे का और विस्तार करेंगे।