बीजेपी के रानीखेत विधानसभा में शानदार प्रदर्शन से भाजपा खेमा उत्साहित, हाल में पार्टी में शामिल डा. नैनवाल का कद भी बड़ा

भतरोंजखान सहयोगी-: कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत के गृह क्षेत्र व विधायक करन महरा की विधानसभा में लोकसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन…

IMG 20190526 WA0153
IMG 20190526 WA0153

भतरोंजखान सहयोगी-: कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत के गृह क्षेत्र व विधायक करन महरा की विधानसभा में लोकसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन से बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित हैं, कांग्रेस के लिहाज से मजबूत मानी जाने वाली इस विधानसभा से बीजेपी 10749 मतों से बढ़त में रही थी|
भारतीय जनता पार्टी की हुई इस शानदार जीत के बाद ऐन चुनावों के बीच पार्टी में शामिल डॉ प्रमोद नैनवाल भी गदगद हैं यह भी माना जा रहा है कि इस जीत के बाद नैनवाल की पार्टी में स्वीकार्यता और बढेगी साथ ही उनका कद भी बढ़ेगा|
उनके समर्थकों का भी मानना है कि पार्टी ने डा. नैनवाल को पार्टी में शामिल कर अपनी दूरदर्शिता का परिचय दिया जिसका फायदा लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट रूप से मिला|
समर्थकों की माने तो श्री नैनवाल ने पार्टी में शामिल होते ही जहां पिछली विधानसभा चुनाव में उनको मिले सभी मतों को भाजपा की ओर स्थानांतरित करवाया वहीं कड़ी मेहनत का तटस्थ मतदाताओं का रुख भाजपा की ओर मोड़ने के लिए काफी मेहनत की|
यह बात भी एक हद तक सही है कि लोकसभा चुनाव के दौरान बड़े-बड़े विश्लेशक रानीखेत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पिछड़ने की भविष्यवाणी कर रहे थे वहीं कांग्रेस के दिग्गज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तथा उपनेता प्रतिपक्ष करन मेहरा के गृह क्षेत्र होने के कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रानीखेत विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को बढ़त दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी | ऐसी स्थिति में उपरोक्त राजनीतिक परिदृश्य में डा. नैनवाल के लिए रानीखेत विधानसभा क्षेत्र मे पार्टी का प्रदर्शन उनके राजनीतिक अस्तित्व से जुड़ गया था| यहां यह भी बताना जरूरी है कि इस जीत में मोदी लगर का पूरा योगदान है लेकिन अच्छे परिणाम आने के बाद उसका पुरस्कार जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को भी मिलता है|
डॉ नैनवाल ने मेहनत के साथ कतिरय रूप से नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं के भी मनाया |
यह बात भी बीजेपी के लिए उत्साहजनक है कि हरीश रावत के गाँव के बूथ से भी भाजपा बढ़त में रही वही भिकियासैंण बिकासखण्ड से भी भाजपा रिकार्ड मतों से आगे रही| अल्मोड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल ने नाराज कार्यकर्ताओ को घर घर जाकर मनाया व बूथ स्तर पर चुनाव कार्यो की समीक्षा की जिसका लोकसभा चुनावों में काफी अच्छा प्रभाव पड़ा|