स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रस्तुत किए गए जागरूकता कार्यक्रम

अल्मोड़ा। मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत जनपद अल्मोड़ा में स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जीजीआईसी अल्मोड़ा में मतदाता जागरुकता से संबंधित जिला स्तरीय चित्रकला…

vr1
vr1

अल्मोड़ा। मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत जनपद अल्मोड़ा में स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जीजीआईसी अल्मोड़ा में मतदाता जागरुकता से संबंधित जिला स्तरीय चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ब्लाॅक स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागियों द्वारा मतदान जागरुकता से संबंधित चित्र एवं पोस्टरों का निर्माण किया गया। प्रतियोगिता में ज्योतिश्री, रा0इ0का0 द्वाराहाट द्वारा प्रथम, अनामिना मेहरा, रा0बा0इ0का0 रानीखेत द्वारा द्वितीय एवं कु0 अंजली कश्यप, रा0बा0इ0का0 एन0टी0डी0 तथा कु0 साक्षी कार्की, रा0बा0इ0का0 रानीखेत द्वारा संयुक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। समस्त प्रतिभागियों द्वारा मतदाता शपथ भी ली गयी। इसके साथ ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अल्मोड़ा में ई0एल0सी0 काॅनक्लेब का आयोजन किया गया जिसमें ई0एल0सी0 के 215 सदस्यों जिसमें भविष्य के मतदाता तथा नवीन मतदाताओं तथा ई0एल0सी0 के नोडल अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। ई0एल0सी0 के सदस्यों को प्रशिक्षण स्टेट मास्टर ट्रेनर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हर्ष बहादुर चन्द द्वारा दिया गया। उन्होने निर्वाचन सारक्षता क्लब का परिचय, उददेश्य, उनके सदस्यों के बारें एवं कार्यकारणी समिति तथा ई0एल0सी0 द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हम मतदाता है। भारत के संविधान द्वारा हमें दिये गये अधिकारों सबसे बड़ा अधिकार मत देने का अधिकार है। हमारा मत ही हमारे देश के विकास की राह को चुनता है। उन्होने युवा मतदाताओं से अपील कि की वे आगामी लोक सभा चुनाव जो 11 अप्रैल 2019 को सम्पन्न होगा। इस महा त्यौहार में एक वाहक के रुप में कार्य करते हुए स्वंय भी मतदान करेंगे एवं अन्य लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित करंेगे। उन्होने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव में सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे एवं अपने आस-पास के समस्त मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करेंगे। उन्होने कहा कि स्वच्छ सरकार चुनने के लिए मतदान में सबको भाग लेना चाहिए। कहा कि देश की लोकतंत्र की ताकत मतदाता के वोट में है इसलिए बिना किसी प्रलोभन के निर्भिक होकर आगामी 11 अप्रैल 2019 को अपने मतदान केन्द्र में जाकर अपने मताधिकारी का प्रयोग अवश्य करें। विनोद कुमार राठौर, सहायक नोडल अधिकारी/प्रभारी स्वीप द्वारा जनपद स्तर पर संचालित किये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों के विषय में जानकारी पाॅवर पांइट प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताया गया। उन्होने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान हेतु जागरुक किया जा रहा है। ई0एल0सी0 के माध्यम से छात्र/छात्राओं द्वारा मतदाताओं से मतदाता शपथ पत्र भरवाये जा रहे है एवं मतदान हेतु समस्त अभिभावकों को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि मताधिकार के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को देश का भविष्य बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है जिसका निर्वहन प्रत्येक व्यक्ति को अपनी नैतिक जिम्मेदारी व दायित्व समझते हुए मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मताधिकार के माध्यम से देश के नीति निर्माता चुने जाते है जो देश को नई दिशा को दशा प्रदान करते है। प्रत्येक नागरिक को देश के विकास के प्रति सकारात्मक सोच रखते हुए आवश्यक रुप से मतदान में प्रतिभाग करना चाहिए। ई0एल0सी0 के सदस्यों को मतदान से संबंधित जानकारी देने हेतु विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित किये गये जिसमें खोजो तो जाने, मतदान के पड़ाव, समझदार मतदाता, सोशल इन्कलुजन लूडो, स्नेक एण्ड लेडर गेम खेले गये जिसके माध्यम से निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया ई0एल0सी0 के सदस्यो को समझायी गयी। इस हेतु 8ग10 फिट के फ्लेक्सी तैयार किये गये थे। ई0एल0सी0 के सदस्यों द्वारा बहुत उत्सुकता के साथ खेल खेले गये एवं निर्वाचन से संबंधित प्रश्नों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में डाॅ0 प्रकाश पंत, विनोद भटट, ई0एल0सी0 नोडल अधिकारी डायट कामाक्षा मिश्रा, डाॅ0 दीपा जलाल, डाॅ0 सरिता पाण्डे द्वारा भी प्रतिभागियों को सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक नोडल अधिकारी स्वीप विनोद कुमार राठौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में समस्त प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलायी गयी तथा समस्त प्रतिभागियों एवं सदस्यों द्वारा मतदाता शपथ वाॅल में हस्ताक्षर भी किये गये। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयांे के नोडल अधिकारियों के साथ डाॅ0 विद्या कर्नाटक, प्रधानाचार्यां सावित्री टम्टा, एवं विभिन्न विद्यालयों के मार्गदर्शक शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डाॅ0 यामिनी सुरेश काण्डपाल नमिता जोशी एवं विद्या कर्नाटक द्वारा निभायी गयी।

vr2