जरूरतमंदों को बांटा राशन और सेनेटरी किट,अमन संस्था ने घर—घर चलाया जागरुकता अभियान(Awareness campaign)

Awareness campaign

Awareness campaign

अल्मोड़ा:05 मई 2020— अमन ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए जहाँ लॉक डाउन-१ में हवालाबाग, चौखुटिया व गैरसेढ़ ब्लाक में बच्चों व युवाओ को हाथ धोने के प्रशिक्षण और जागरूकता अभियान (Awareness campaign)घर-घर जाकर संचालित किए।

Awareness campaign

वहीं लॉक डाउन-२ में अल्मोड़ा नगर, हवालबाग ब्लॉक एवं चैखुटिया ब्लॉक में प्रवासी मजदूरों, जरुरत मंद एकल व विधवा महिलाओं, बिना राशन कार्ड वाले 130 परिवारों को एक माह का राशन वितरित किया एवं 615 महिलाओं व किशोरियों केा व्यक्तिगत साफ-सफाई किट वितरित किए। संस्था ने विमर्श संस्था नैनीताल के माध्यम से नैनीताल जिले में भी 100 परिवारों को राशन और 200 किशोरियों को स्वच्छता किट वितरित किए।

Awareness campaign

कोरोना महामारी और तालाबंदी ने पर्वतीय क्षेत्र में लोगों के सामने दोहरा संकट खड़ा कर दिया है। खासतौर से ऐसे प्रवासी श्रमिक, एकल, विधवा और विकलांग महिलायें, ऐसे परिवार जिनके पास या तो राशन कार्ड नहीं है या उनके राशन कार्ड आनलाईन नहीं हुए हैं, उनके सामने भूख और असुरक्षा गहरी होती जा रही है।

संस्था ने इस बीच महसूस किया की दूरस्त क्षेत्रों में तालाबंदी के कारण महिलाओं और किशोरियों को भी व्यक्तिगत साफ़ सफाई की चीजें भी उपलब्ध नहीं हो पा रहीं है।

अमन संस्था से जुड़े महिला संगठन /समुदाय आधारित निगरानी कमेटियों ने यह समस्या उठाायी कि उन्हें सैनिटरी नेपकिन ही नहीं मिल पा रहे हैं। जिसके कारण महिलाओं व किशोरियों को व्यक्तिगत साफ-सफाई रखने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


संस्था द्वारा लाभार्थियों के चयन करते समय यह बात समझ निकल कर आयी कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई परिवारों के राशन कार्ड आॅनलाईन नहीं हो पाए हैं, जिससे उनकों सरकार द्वारा दिए जाने वाला मुफत राशन नहीं मिल पा रहा है।

संस्था ने अपने राशन वितरण कार्यक्रम में ऐसे लोगों को प्राथमिकता दी। इस पूरे काम में अमन संस्था की टीम व स्वयंसेवकों के साथ महिला संगठनों एवं युवा संगठनों ने महत्वपूर्ण काम किया जिससे हम जरुरतमंद व् पात्र व्यक्ति तक पहुँच पाये। संस्था ने यह कार्य स्थानीय प्रशासन, एस.डी.एम अल्मोड़ा, एस.डी.एम चमोली, तहसीलदार चौखुटिया के साथ समन्वय स्थापित करके किया। लाभार्थियों को मदद पहूॅचाने में सामाजिक कार्यकर्ता नीलिमा भटट, शशि शेखर, ममता तिवारी पी.एल.वी. चैखुटिया, पूरन चंद पांडे अध्यापक, कल्याण सिह मनकोटी, अध्यापक, रजनी आर्या, शशि टम्टा, सेमवल लाल, संदीप सिह, मना खत्री, नीमा कांडपाल, रेनू नेगी आदि शामिल रहे।