Almora- भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से जागरूकता शिविर आयोजित

अल्मोड़ा। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवालबाग अल्मोड़ा द्वारा आरतोला क्षेत्र में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान द्वारा…

IMG 20221008 WA0001

अल्मोड़ा। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवालबाग अल्मोड़ा द्वारा आरतोला क्षेत्र में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न स्वरोजगार पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। इस दौरान स्वरोजगार के महत्व को समझाया गया एवं अनेक सफल उद्यमियों के उदाहरण देकर लोगों का आत्मविश्वास बढ़ाया गया।

बताया गया कि संस्थान द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कंपोस्ट बनाना बकरी पालन मोंन पालन मुर्गी पालन महिला सिलाई ब्यूटी पार्लर मोबाइल रिपेयरिंग मशरूम उत्पादन आदि आयोजित किए जा रहे हैं। संस्थान की निदेशक मोहित चन्याल द्वारा बताया गया कि संस्थान द्वारा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निशुल्क प्रदान किए जाते हैं इसमें 18 से 45 वर्ष का कोई भी महिला पुरुष प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात उन रोजगार प्राप्त करने हेतु ऋण आवेदन बैंकों को प्रेषित किया जाते हैं तथा उन्हें ऋण दिलाकर स्वरोजगार से जोड़ा जाता है हमारे संस्थान द्वारा प्रशिक्षण के प्रस्ताव प्रशिक्षणार्थियों का 2 वर्ष तक फॉलो किया जाता है तथा उनकी उद्यम में आने वाली प्रत्येक समस्या का समाधान किया जा सकता है।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक मोहित चन्याल फैकल्टी राजेंद्र सिंह एवं हरीश सती उपस्थित थे तथा समस्त आरतोला के ग्रामवासी उपस्थित थे। बताया कि अधिक जानने के लिए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। 9837803302 9720652539