Awareness camp organized at AIC Almora on World Population Day, tree plantation also took place
अल्मोड़ा, 11 जुलाई 2024—उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विश्व जनसंख्या दिवस पर एआईसी में एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्राधिकरण की सचिव सुश्री शचि शर्मा द्वारा उपस्थित छात्रों को अधिक जनसंख्या के दुष्प्रभाव, स्वच्छता एवं वृक्षों का महत्व, निशुल्क विधिक सहायता, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, बच्चों के अधिकारों, साइबर अपराध एवं 29 जुलाई 2024 से 3 अगस्त तक आयोजित विशेष लोक अदालत आदि के विषय में जानकारी दी गई व डॉ. आयुषी जंगपांगी सीनियर मनोचिकित्सक व डॉ सौरव पटेल द्वारा जनसंख्या नियंत्रण से संबंधित जानकारी दी गई।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा स्कूल परिसर मे वृक्षों का वृक्षारोपण भी किया गया।इस शिविर में प्रधानाचार्य,अध्यापकगण व पैरा लीगल वालंटियर भावना तिवारी व नीमा बिनवाल भी उपस्थित रहे।