अल्मोड़ा- प्रकाश इलैक्ट्रॉनिक्स में लकी ड्रा विजेताओं (Lucky draw winners )को वितरित किए पुरस्कार

Lucky draw winners

Almora – Awards distributed to Lucky draw winners in Prakash Electronics

अल्मोड़ा,03 जनवरी 2021- प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स में लकी ड्रा के विजेताओं (Lucky draw winners)को पुरस्कार वितरित किया गया।

Lucky draw winners

पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने प्रथम, बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि रौतेला व नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील साह ने तृतीय पुरस्कार का वितरण किया ।

uttarakhand— पुलिस ने 6 घंटे के भीतर नाबालिग बालिका को किया परिजनों के सुपुर्द


इसके अलावा कई सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। कार्यक्रम में लोक गायक गोपाल चम्याल ने लोकगीत भी प्रस्तुत किए।


स मौके पर पूर्व विधायक मनोज तिवारी, बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष विनोद वैष्णव, भैरव गोस्वामी, आशीर्वाद गोस्वामी, विनीत बिष्ट, पूरन रौतेला, लीला जोशी, लता तिवारी, विद्या बिष्ट,दीपक साह सहित अनेक व्यापारी, संगठन प्रतिनिधि व नागरिक मौजूद थे।

प्रथम पुरस्कार में एलसीडी,द्वितीय पुरस्कार में फ्रिज तथा तीसरे पुरस्कार में वाशिंग मशीन दी गई।

प्रतिष्ठान के मालिक प्रकाश रावत ने सभी का आभार जताया। पिछले 27 दिसंबर को लक्की ड्रा के विजेताओं की घोषणा की गई थी|

ताजा तरीन वीडियो अपडेट के लिए हमारे youtube चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw