अवैध शराब की रोकथाम पर पुलिस दिख रही है बेबस,बेलगाम चलरहा है धंधा

रामनगर सहयोगी:- अवैध शराब बनाए जाने की शिकायत पर मालधन क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाये जा रहै सघन अभियान के तहत आज   अवेध रूप से…

एससी/एसटी

IMG 20190112 WA0083

रामनगर सहयोगी:- अवैध शराब बनाए जाने की शिकायत पर मालधन क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाये जा रहै सघन अभियान के तहत आज   अवेध रूप से चल रही 7 भट्टियां तोड़ी गई। जिसमे लिप्त अभियुक्त पकड़ से बाहर है।  मालधन चौकी प्रभारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा आज तोड़ी गई सात भट्टियों से करीब 15000 लीटर कच्ची शराब मौके पर ही नष्ट की गई। लेकिन पुलिस के पहुचने से पहले ही इसमें लिप्त अभियुक्त मौके से फरार हो गए। टीम व चौकी प्रभारी विनय मित्तल के नेतृत्व में संयुक्त टीम निरीक्षक गगनदीप सहित महिला कास्टेबल भी शामिल थे। ज्ञात हों कि तुमड़िया डेम क्षेत्र नम्बर 2 में लंबे समय से अवैध शराब बेचे जाने की शिकायत आ रही थी। जिसमे कई ग्रामीणों व क्षेत्र की महिलाओ ने आन्दोलन भी किया था। जिसे गंभीरता से लेते हुए पूर्व पुलिस कप्तान जन्मेंजय खंडूरी द्वारा समस्या को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर शख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।  परन्तु पिछले माह से अब तक कई बार की छापेमारी के बावजूद भी अवैध शराब बनाने व बेचने वालों में चिन्हित कोई भी व्यक्ति गिरफ्तार नहीं हुआ। उल्टा पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो जाता है।और हर बार शराब की कच्ची भट्टियों को तो तोड़कर पुलिस अपने काम की इतिश्री कर लेती है।