आज के समय में सोशल मीडिया टेलेंट को निखारने का जरिया भी बन गया है। वही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में आप देख सकते है की ,’किस तरह से आंटी ने सिर पर इतना वजन रखकर भी डांस किया।जिसकी सबसे खास बात यह है की ,’ आंटी का बैलेंस भी काफी परफेक्ट है।
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स से दांतों तले उंगलियां दबा ली है। इस वीडियो के सामने आने के बाद इस आंटी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़े हो रही है। लोग आंटी की तारीफ में जमकर कमेंट कर रहे है। देखें वीडियो
https://www.instagram.com/reel/C8CoZ_6oaWM/?igsh=M2QzZ2Rod2JmODR2