मौसी बनाती रही रील और 4 साल की बच्ची की डूब कर हो गई मौत, हादसे का वीडियो हुआ रिकॉर्ड

रील बनाने के चक्कर में आज लोग अपनी जान गवां रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में भी एक मामला सामने आया है…

Aunt kept making reels and the 4-year-old girl died by drowning, the video of the accident was recorded

रील बनाने के चक्कर में आज लोग अपनी जान गवां रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में भी एक मामला सामने आया है जहां रील की वजह से एक 4 साल की बच्ची की जान चली गई। अपने फॉलोवर्स को बढ़ाने की बीमारी ने बच्ची की जिंदगी ले ली।

यह मामला सैदपुर नगर स्थित पक्का घाट की है सोमवार को 4 साल की बच्ची नहाते समय डूब गई। वहीं दूसरी और उसकी मौसी रील बनाने में मशरूफ रही। सबसे ज्यादा शर्म की बात तो यह है की रील के अंदर ही बच्ची के डूबने का वीडियो भी रिकॉर्ड हुआ है इसके बावजूद मौसी को कोई भनक तक नहीं लगी।

बताया जा रहा है की बच्ची की मां अंकिता पांडे अपने चार वर्ष की बेटी तान्या के साथ छठ पूजा के लिए वाराणसी से अपने मायके सैदपुर के बौरवां गांव आई थी। सोमवार को अंकिता अपनी बहन स्मृति, भाभी अर्चना मां लक्ष्मिना के साथ बेटी तान्या को लेकर सैदपुर नगर के पक्का घाट पर गंगा स्नान के लिए पहुंची थी।

मौसी के बड़े बच्चों के साथ तान्या उनकी मां तथा नानी गंगा नदी में स्नान करने लगी। इस दौरान तान्या की मौसी स्मृति बाहर खड़े होकर नहाने का वीडियो बना रही थी। इस दौरान तान्या गहरे पानी में चली गई। एक बार उसका पैर दिखा और दूसरी बार उसका सिर इसके बाद वह डूब गई। पूरी घटना उसके मोबाइल में रिकॉर्ड भी हो गई।

नदी में स्नान करने के बाद जब तान्या नहीं दिखाई दी तो लोग उसे ढूंढने लगे। देखते ही देखते परिजनों में चीख पुकार मच गई फिर जब वीडियो देखा तो उसमें तान्या डूबते हुए दिखाई दी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाया। गोताखोरों की मदद से तान्या को डेढ़ घंटे बाद 50 मीटर दूर से निकल गया।

इसके बाद तान्या को तत्काल सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, चौकी इंचार्ज मनोज कुमार पांडे ने बताया कि परिजनों की इच्छा अनुसार तान्या के शव का पंचनामा कर परिजनों को सौप दिया गया है।